भारत के शीर्ष 10 भूतिया स्थान

भारत के शीर्ष 10 भूतिया स्थान

Number of views : 118
Author :
Last Updated :
Tripclap
Share On Facebook Share On Twitter
हम सभी ने बचपन में कभी ना कभी भूतो की कहानिया जरूर सुनी है जिनसे हमे डर लगता है और हमारे मन मे सवाल उठते है क्या सच मे भूत होते है? आप विश्वास करे या ना करे ये शक्तियां महसूस की जा सकती है आइए जानते हैं भारत की 10 ऐसी जगहों के बारे मे जहा जाने से सब डरते है|
भारत के शीर्ष 10 भूतिया स्थान

1 भानगढ़ किला ,राजस्थान

1 भानगढ़ किला ,राजस्थान View Gallery - 11
भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले मे स्थित है जो  भूतो की आवाजों के कारण प्रसिद्ध है यहां गाँव मे रहने वाले लोगों को रोज रात मे रोने और चीखने की भयानक आवाजें सुनायी देती है इस किले को आमेर के राजा भगवान्त दास ने 1583 मे बनवाया था
इस किले की अपनी एक कहानी है जो भानगढ़ के राज परिवार की है ऐसा कहा जाता है कि  भानगढ़ के राजा की बेटी रत्नावती एक बहुत ही सुंदर कन्या थी जिसके लिए पूरे भारत के राजघरानों से रिश्ते आते थे ऐसा कहा जाता है कि उसकी सुंदरता के किस्से पूरे भारतवर्ष में फैल चुके थे एक बार की बात है जब रानी रत्नावती अपने महल से बाहर बाजार घूमने के लिए गई थी तब उसके ऊपर वहां गांव में रहने वाले एक तांत्रिक की नजर पड़ गई और वह राजकुमारी रत्नावती को देखकर उस पर मंत्र मुग्ध हो गया और उसे चाहने लगा और उसने हर संभव कोशिश की कि उसे किसी भी तरह से बस रानी रत्नावती मिल जाए| यह सिंधिया नाम का तांत्रिक अपनी काले जादू का इस्तेमाल करके रानी रत्नावती को पाना चाहता था उसने अपने काले जादू का जाल बिछाया और एक दिन रानी रत्नावती को उसके काले जादू के बारे में पता चल जाता है जिसके कारण तांत्रिक का जाल सबके सामने आ जाता है और तांत्रिक को मौत की सजा दे दी जाती है पर तांत्रिक मरने से पहले उस गांव और रानी रत्नावती को एक श्राप दे देता है कि इस गांव भानगढ़ की सारी खुशहाली छिन जाएगी और यह गांव और किला पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो जाएगा और कुछ सालों के बाद एक युद्ध हुआ जिस युद्ध के कारण भानगढ़ के काफी लोग मारे गए और भानगढ़ का किला और साथ ही साथ गांव एक खंडहर में तब्दील हो गया जिससे तांत्रिक का श्राप सच साबित हो गया यही भानगढ़ की कहानी है आज भी लोगों को भानगढ़ के किले से तरह-तरह के लोगों की चीखने और रोने की आवाज सुनाई देती है 
यही कारण है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इस जगह पर शाम के 6:00 बजे के बाद आने पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है और इस महल में रात के समय जो भी अब तक गया है वह वापस लौट कर नहीं आया है यह जगह पूरी तरह से भूतों से घिरी हुई है और यहां इस जगह पर भूतों के होने के कई प्रमाण मिले हैं जो आसपास के लोगों से सुनने को मिलते हैं
यह किला सुबह 6:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक लोगों के लिए खुला रहता है शाम के 6:00 बजे के बाद यहां आना पूरी तरह से बंद है अगर आपको किसी ऐसे ही रोमांचक जगहों पर जाना पसंद है तो भानगढ़ का किला सबसे हॉन्टेड प्लेस होगा

2 रामोजी फिल्म सिटी ,हैदराबाद 

2 रामोजी फिल्म सिटी ,हैदराबाद  View Gallery - 11

चलिए अब बात करते हैं दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के बारे में  जो कि हैदराबाद में स्थित है जिसका नाम है रामोजी फिल्म सिटी यह निजाम सुल्तानों की जमीन पर बनी हुई है ऐसा कहा जाता है कि इस जमीन पर लाखों सैनिकों की आत्माएं आज भी घूमती है और लोगों को परेशान करती है
ऐसा कहा जाता है कि यहां पर काम करने वाले लोगों ने बहुत ही असाधारण गतिविधियां और शक्तियों को महसूस किया है ऐसे कई किस्से हैं जो यह बताते हैं कि यह भूमि सच में आत्माओं से भरी हुई है ऐसा कहा जाता है कि यहां पर फिल्मों की शूटिंग के लिए जो लाइट ऊपर लगाए जाते हैं वह अक्सर नीचे गिर जाते हैं और अगर किसी लाइटमैन को उस लाइट के साथ रख दिया जाए तो कई बार ऐसा हुआ है कि लाइटमैन को भी किसी अदृश्य शक्ति ने नीचे गिरा दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं
यहां पर अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं और लड़कियां जब नहाती है तो बाहर से  बाथरूम का दरवाजा लॉक हो जाता है कई महिलाओ को ऐसा महसूस होता है कि उन्हें कोई छेड़ रहा है और अक्सर आइने पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ मिलता है ऐसी कई घटनाएं हैं जिससे साबित होता है कि यहां पर सैनिकों की आत्मा भटक रही है जो लोगों को कभी कभी परछाई के रूप में दिखाई देती है कई बार लोगों ने देखा है और वह  बेहोश भी हुए हैं कई बार अभिनेता और अभिनेत्री इस जगह पर काम करने से मना कर देते हैं
इस जगह पर बड़ी-बड़ी  फ़िल्मों बाहुबली और कृष की भी शूटिंग हुई है व्यापार की वजह से काफी प्रसिद्ध होने के कारण इस जगह के बारे में ज्यादा चीजें बाहर नहीं आती है ना लोग इसके बारे में ज्यादा बातें करते हैं लेकिन यह जगह भूतिया है इस बात को कोई नकार नहीं सकता यही कारण है जो इसे भारत की सबसे ज्यादा हांटेड प्लेस में की लिस्ट में लाती हैं

3 राष्ट्रीय पुस्तकालय ,कोलकाता

3 राष्ट्रीय पुस्तकालय ,कोलकाता View Gallery - 11
चलिए अब बात करते हैं एक ऐसी ऐतिहासिक जगह के बारे में जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा यह है कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी जो बेलवेडर रोड पर स्थित है कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी को एक हॉन्टेड प्लेस कहा जाता है ऐसा कहा जाता है कि यह लाइब्रेरी जो है वह अपने अंदर बहुत सारे रहस्यों को संजोए हुए है
इस लाइब्रेरी में 22 लाख किताबें और बहुत से पुराने दस्तावेजों को संग्रहित किया गया था इस लाइब्रेरी के बारे में यह कहा जाता है इसे अंग्रेजों के समय पर बनाया गया था इस लाइब्रेरी को 1836 में कोलकाता पब्लिक लाइब्रेरी के नाम से शुरू किया गया था इसके बाद लाइब्रेरी को लेफ्टिनेंट गवर्नर ऑफ बंगाल का आवास बना दिया गया था जहां पर वारेन हेस्टिंग रहते थे बाद में इस लाइब्रेरी को पब्लिक लाइब्रेरी से इंपीरियल लाइब्रेरी में  बदल दिया गया था और अंत में भारत के आजादी के बाद इस लाइब्रेरी को कोलकाता नेशनल लाइब्रेरी का नाम दे दिया गया था और आम लोगों के लिए खोल दिया गया था
यहां पर बहुत से रहस्य जुडे हुए है यहां पर पढ़ने वालों को बहुत सी आवाजें सुनाई देती है या फिर अदृश्य शक्तियां दिखाई देती है ऐसा कहा जाता है कि इस इमारत के बनते समय यहां कुछ मजदूरों की मौत हो गई थी जिनकी आत्मा यहां पर घूम रही है और जो लोगों को परेशान करती है ऐसा कहा जाता है कि इस लाइब्रेरी में एक बार एक छात्र पढ़ने गया था पर वह दोबारा कभी वापस लौट कर ही नहीं आया
2010 में आर्कियोलाजीकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इस इमारत की मरम्मत की और यह पाया गया कि इस कोलकाता नेशनल लाइब्रेरी में एक तहखाना बना हुआ है जिसे या तो लोगों को यातनाएं देने के लिए बनाया गया था या फिर खजाने को रखने के लिए, इस तरह के कई रहस्य इस लाइब्रेरी को एक हॉन्टेड प्लेस बनाते है

4 बेगुनकोडर रेलवे स्टेशन

4 बेगुनकोडर रेलवे स्टेशन View Gallery - 11
पश्चिम बंगाल में साउथ ईस्टर्न रेलवे के रांची डिवीजन में पढ़ने वाला बेगुनकोडर रेलवे स्टेशन 1960 के दशक में बना था रेलवे स्टेशन के बनने के कुछ सालों तक तो यह अच्छा रहा और यहां पर सभी चीजें अच्छे से चलती रहे लेकिन कुछ सालों के बाद यहां पर एक रेलवे कर्मचारी को पटरी पर सफेद साड़ी में एक लड़की का भूत दिखाई दिया जो यहां पर अक्सर लोगों को दिखाई देता था उसकी बात पर तो किसी ने भरोसा नहीं किया पर एक दिन अचानक रेलवे मास्टर और उसका परिवार बहुत अजीब तरीके से अपने ही क्वार्टर में मृत पाया गया जिसके बाद से लोगों की यह शंका सच में बदल गई कि इस रेलवे स्टेशन पर सच में एक भूतिया लड़की का साया है कहा जाता है कि यह भूत किसी लड़की की आत्मा है जो इसी रेलवे स्टेशन पर किसी दुर्घटना मे मर गई थी
यहा शाम 6:00 बजे के बाद जो भी ट्रेन गुजरती थी वे अपने साथ आत्मा को दौड़ते हुए पाती थी उन सभी के साथ यह आत्मा दौड़ती थी और यहां तक कि कभी कभी ट्रेन से आगे तक निकल जाती थी धीरे-धीरे यहां पर लोगों ने आना बंद कर दिया और यह रेलवे स्टेशन 1967 मे बंद हो गया, 2009 मे 42 सालो के बाद इसे फिर शुरू किया गया, इस तरह की डरावनी चीजें  अभी तक नहीं सुनी गई है लेकिन फिर भी यही कहा जाता है कि यह रेलवे स्टेशन उस आत्मा के साए मे है जहां पर रेलवे कर्मचारी आज भी अपनी पोस्टिंग से डरते हैं आज भी यह हॉन्टेड प्लेस मे गिना  जाता  है जहां पर जाने से लोग डरते है श्याम को 6 बजे के बाद जाना यहां खतरे से खाली नहीं है

5 दिल्ली कैंट, दिल्ली

5 दिल्ली कैंट, दिल्ली View Gallery - 11
यह दिल्ली का ऐसा हिस्सा है जिसे भूतिया माना जाता है जहां पर एक सफेद साड़ी में लड़की को लोगों से लिफ्ट मांगते देखा गया है यह घटना अक्सर रात के 3:00 बजे होती है जो लोग इस लड़की को लिफ्ट दे देते हैं वह वापस कभी भी लौट कर नहीं आते हैं और जो लोग इस लड़की को लिफ्ट देने से मना कर देते हैं या किसी कारण गाड़ी नहीं रुकते हैं तो यह लड़की उनका बराबरी से पीछा करती है
कहा जाता है कि इस लड़की की आत्मा इसी जगह पर भटकती रहती है और जो रात के 3:00 बजे आने जाने वाले लोगों को परेशान करती है लोग इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे हैं इसलिए इस जगह को पूरी तरह से भूतिया माना जाता है यहां रात के 3:00 बजे जाना खतरे को आमंत्रण देना है|

6 शनिवार वाडा, महाराष्ट्र

6 शनिवार वाडा, महाराष्ट्र View Gallery - 11
महाराष्ट्र के सबसे बड़े प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक शनिवार वाडा का किला अपनी रहस्यमई आवाज और वहां के कहानियों के लिए प्रसिद्ध है पेशवा द्वारा बनाया गया यह किला अपने अंदर बाजीराव मस्तानी से लेकर के पेशवा साम्राज्य के अंत तक की कहानियां संजोए हुए हैं शनिवार वाड़ा इसलिए प्रसिद्ध है कि यहां पर पेशवा के आखिरी वंशज नारायणराव की हत्या कर दी गई थी जो कि एक 16 वर्ष का बालक था सत्ता की चाहत में लोगों ने 16 वर्ष के बालक की हत्या दीवारों में पटक कर कर दी, जिस वजह से आज भी कहा जाता है कि नारायण द्वारा निकाली गई चीखें आज भी किले में रात के समय गूंजती है और हर पूर्णिमा की रात को  नारायणराव अपनी मौत का बदला लेने के लिए यहां पर आता है और वही चीखें  यहां पर निकालता है यह एक हॉन्टेड प्लेस है  जो कि सुंदरता के साथ-साथ अपने अंदर कई रहस्य को घेरे हुए हैं  सुबह के समय  पूरे किले को घुमा जा सकता है बस यहां रात के समय जाना बंद है 
इस किले का निर्माण बाजीराव प्रथम ने करवाया था ,18 वीं शताब्दी में यह भारत में राजनीति का एक प्रमुख केंद्र था शनिवार वाडा में इस मुख्य किले के अतिरिक्त अन्य  दरवाजे भी हैं जिसमें गणेश दरवाजा, मस्तानी दरवाजा जहां से बाजीराव की दूसरी पत्नी मस्तानी आया जाया करती थी वह जम्भुल  दरवाजा, दिल्ली दरवाजा, खिड़की दरवाजा जो कि सुरक्षा की दृष्टि से  चारो दिशाओं मे दरवाजे बनाए गए थे और ये दरवाजे दूसरे राजाओं के हमले से किले की रक्षा करते थे यह जगह पर्यटन के लिए अच्छी है और यहा रात को जाना वर्जित है

7 पवन हंस क्वार्टर, मुंबई

7 पवन हंस क्वार्टर, मुंबई View Gallery - 11
पवन हंस क्वार्टर मुंबई के आसपास के एरिया को रात में सबसे खतरनाक और डरावना माना जाता है इस जगह पर रात को निकलना खतरे से खाली नहीं है ऐसा कहा जाता है कि 1989 में इस जगह पर रहने वाली एक लड़की जिसका नाम सलमा था उसने आग की लपटों से खुद को जला लिया था पर कहा जाता है कि वह लड़की आज भी उस जगह पर भटकती रहती है और उसकी आत्मा यहीं पर 25 सालों से भटकती आ रही है
 उस लड़की की आत्मा को आने जाने वाले लोगों ने अपने हाथों में आग लिए देखा है यह आत्मा अपने हाथों में आग लिए दौड़ती है और पेड़ के पीछे जाकर गायब हो जाती है इस  लड़की को लोगों ने देखा है जिसके वजह से लोगों में इस जगह को लेकर बहुत ही डर बसा हुआ है यह जगह इस लड़की के भूत के वजह से भारत के हॉन्टेड प्लेस में आती है इस भटकती आत्मा के कारण यहीं पर पास के पेड़ में हनुमान जी का मंदिर बनाया गया है

8 डिसूज़ा चाल,मुंबई

8 डिसूज़ा चाल,मुंबई View Gallery - 11
डिसूजा चाल मुंबई के एक ऐसी चाल है जहां पर एक महिला की दुखद मौत के बाद से उसकी आत्मा हर रात को वहां भटकती रहती है, इस चाल मे चारों तरफ मकान बने हैं और बीच में एक कुआं है जिस पर सभी लोग पानी भरने आया करते हैं ऐसा कहा जाता है कि कई सालों पहले यहीं पर रहने वाले एक परिवार की महिला रात को कुए पर पानी भरने गई थी जो गलती से उसी कुएं में गिर गई और उसकी असंतुष्ट आत्मा आज तक उस चाल में भटकती आ रही है 
ऐसा कहा जाता है कि चाल के लोग श्याम को 6:00 बजे के बाद बिल्कुल भी बाहर नहीं निकलते हैं अगर आप भी किसी भूतिया  जगह जाना चाहते है तो मुंबई की डिसूज़ा चाल एक परफेक्ट हॉन्टेड प्लेस है

9 कुलधरा गांव, राजस्थान

9 कुलधरा गांव, राजस्थान View Gallery - 11
यह कहानी राजस्थान के जैसलमेर से 14 किलोमीटर दूर कुलधरा गांव की है  जिस गांव को इस बात से जाना जाता है कि यहां के ब्राह्मणों ने रातों-रात गांव को खाली कर दिया था यह गांव पालीवाल ब्राह्मणों से भरा हुआ था इस गांव में लगभग 5000 ब्राह्मण परिवार रहते थे  
यह गांव सलीम सिंह की जागीर के अंतर्गत आता था सलीम सिंह मंत्री था जो बहुत ही बेईमानी से कर वसूलने के लिए जाना जाता था उसने ब्राह्मणों से बहुत से कर वसूले और गांव वालों को बहुत परेशान किया,
एक बार की बात है जब सलीम सिंह को गांव के प्रधान की बेटी पसंद आ गई थी और उसने यह बात कही कि अगर गांव के प्रधान या  गांव के किसी भी व्यक्ति ने अगर  उसके रास्ते में आने की कोशिश की तो वह अब और कर वसूल करने लगेगा और यही सोचकर गांव मे जितने भी ब्राह्मण थे सभी ने रातोंरात गांव को खाली कर दिया और गांव को खाली करके दूसरी जगह चले गए और उन्होंने उस गांव को श्राप  दिया कि अब आने वाले सालों में कभी भी यहां पर कोई अपना घर नहीं बसा पाएगा और उनके श्राप के चलते आज तक इस जगह पर फिर से गांव नहीं बस पाया है
  इस गांव को उजड़े 200 साल हो चुके हैं और आज तक यहां पर कोई घर नहीं बसा सका है भारतीय सर्वेक्षण संस्थान के द्वारा इसकी देखरेख की जाती है और यहां पर शाम के 6:00 बजे के बाद आना प्रतिबंधित हैं कहते हैं कि यहां पर बहुत सारी आत्माएं रात को भटकती है यह गाव आत्माओं का बसेरा है ये केवल भारत का ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे हॉन्टेड प्लेस मे से एक माना जाता है|

10 दुमस बीच,गुजरात

10 दुमस बीच,गुजरात View Gallery - 11
अब बात करते हैं हमारी लिस्ट की अगली जगह की जो कि भारत की सबसे हॉन्टेड जगह में से एक है गुजरात का यह बीच अरब सागर से लगा हुआ है जोकि सूरत से 21 किलोमीटर दूर है इस बीच की सबसे प्रसिद्ध बात यह है इसकी रेत और बीचो की तरह नहीं है यहां की रेत काले रंग की है जोकि इसे नेगेटिव एनर्जी मैं विश्वास रखने वालों के लिए एक बड़ा ही आकर्षण का केंद्र बनाती है 
स्थानीय लोगों के अनुसार यह बीच प्राकृतिक सौंदर्य से पूर्ण होने के साथ साथ आत्माओं का घर भी कहलाता है ऐसा माना जाता है कि इस बीच पर रात के समय लोगों के चिल्लाने और चीखने की आवाज सुनाई देती है जोकि बहुत दूर तक भी सुनी जा सकती है इस बीच पर कोई भी नहीं आता है यह बीच हमेशा सुनसान होता है क्योंकि इसकी इस तरह की अफवाहों के कारण इस बीच पर  पर्यटक बहुत कम आते हैं और इस जगह पर रात में आना खतरे से खाली नहीं होता है

Help & Support

Call Us Now

+91-8069145442

plan your tour
Best Places To Visit In India
Copyrights © 2022 TripClap. All Rights Reserved