अब हम जिस जगह के बारे में बात करने वाले हैं वह दुनिया भर में उसके खौफ की वजह से जानी जाती है अगर खौफ का दूसरा नाम कोई है तो वह होगा स्क्रीमिंग टनल जो कि कनाडा में नियाग्रा फॉल्स के पास स्थित है
ऐसा कहा जाता है कि बहुत सालों पहले नियाग्रा फॉल्स के पास में ही एक लड़की का घर हुआ करता था जो उसके पिता के साथ रहती थी एक बार जब घर में कोई नहीं था तब गलती से घर मे आग लग गई और हवा का रुख तेज होने की वजह से पूरा घर जलने लगा और लड़की भी जलने लगी ,वह मदद के लिए पुकारती है पर कोई नहीं आता है तब वह लड़की सोचती है कि पास की टनल मे पानी होगा और वह ये सोच कर उसमे कूद जाती है पर अभाग्यवश वह टनल सुखी होती है वह लड़की इसी तरह जमीन पर पड़ी रहती है और चीखती पुकारती रहती है और बिलखती रहती है, मदद मांगती है,
उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आ जाते हैं लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं करता है और वह तड़प तड़प कर मर जाती है
कहा जाता है कि उस लड़की की आत्मा आज भी उस टनल में जिंदा है और वह आने जाने वाले लोगों को परेशान करती है वह किसी को भी टनल में आग नहीं जलाने देती है एक और घटना है जो इस स्थल को खौफनाक बनाती है वह यह थी कि इस टनल के सुनसान होने की वजह से एक बार कुछ वहशी दरिंदों ने एक लड़की का बलात्कार किया था आसपास के लोगों को जब चीखे सुनाई दी तो उन्हें लगा कि यह वही लड़की की आत्मा है जो चीख रही है फिर जब लोगों ने सुबह जाकर देखा तो उन दरिंदों ने उस लड़की को तेल डालकर जिंदा जला दिया था
इन दो घटनाओं की वजह से इस टनल का दूसरा नाम खौफ बन चुका है ऐसा कहा जाता है कि स्क्रीमिंग टनल में आज भी उन दोनों लड़कियों की आत्मा भटकती रहती है
एक बार इसके बाद एक ऐसी घटना हुई थी जिसने इस बात को और पुख्ता कर दिया कि यह जगह भूतिया है एक बार जब एक कर्मचारी स्क्रीमिंग टनल को साफ करने के लिए नीचे उतर रहा था और उसने जब सिगरेट जलाने के लिए माचिस जलाई तो उसकी माचिस बार-बार बुझ रही थी तो उसे लगा कि हवा की वजह से वह बुझ रही है तो वह और नीचे गया, और जब उसने माचिस जलाई तो उसे दीवाल पर छिपकली की तरह चलती हुई वही लड़की की आत्मा दिखाई दी जिसका मुंह पूरी तरह से जला हुआ था वह आदमी इतना घबरा चुका था कि वह बेहोश हो गया था उसे ऊपर ला लिया गया और वह जिंदा तो बच कर आ गया लेकिन उसके बाद हमेशा के लिए उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया यही सारे घटनाक्रम इस जगह को एक भूतिया जगह बनाते हैं यह टनल दुनिया की उन भूतिया जगह में से एक है जहां से इंसान चाह कर भी वापस नहीं लौट सकता|